HEARING AID CENTRE IN LUDHIANA, JALANDHAR, AMRITSAR
Hearing aid क्या होता है?
Heading Aid एक Electronics device होता है। इसे artificial Ear भी कहते हैं।
जैसे अगर हमें कम दिखाई देता है तो हम चश्मा लगाते हैं। और ऐसे ही अगर हमें कम सुनाई देता Hearing aid लगाते है।
Hearing Aid लगाने के बाद हमें साफ सुनाई देने लगता है। पर जैसे कि शुरू में ही बताया इसको artificial Ear भी कहते है तो इसमें 100% Natural Sound नहीं होता है किसी मे 95%, किसी 96% या किसी मे 97% लाभ होता है। क्योकि हमारी सुनाई शक्ति कुदरत की देन है जो कि मशीन से पूरी नहीं हो सकती। यह Sound, Hearing Aid की Quality पर depend करता है। अगर हम Good Quality की Hearing लगाएंगे तो उस चीज हमें ज्यादा फायदा होता है। Low Quality की Hearing Aid लगाने से फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है।
एक Hearing Aid मे main 3 parts होते है। जो कि Amplifier, mic और Receiver होते है। Mic आवाज को catch करता है, amplifier उस आवाज को amplify करता है और Receiver उस आवाज को हमारे कान तक पहुँचाता है
सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि Hearing Aid आपके सुनने को क्षमता को पहले जैसा नही कर सकती। लेकिन जैसे इसका - 2 आप use करेंगे आप sounds के बारे मे जागरूक होंगे।
Hearing Aid लगाने के बाद भी आपको धैर्य से काम लेना होगा क्योंकि पहली बार जो लोग Hearing Aid use करते है उनको Hearing Aid की setting मे एक-दो बार setting करवानी ही पडती है। जैसे कि अगर आप ने किसी Centre से hearing Aid लिया तो वहाँ पर Sound Proof की वजह से आपको sound proper आता है। पर जब आप घर आते हो तो door की sound, Bell की sound, बरतन गिरने की sound कुछ भी कम ज़्यादा हो सकता है जिसे आप Centre मे जाकर बता सकते हैं और उसी के according Setting करवा सकते हैं।