ADHD - ATTENTION DEFICIT HYPERSCTIVITY DISORDER
ADHD का अर्थ है attention deficit hyperactivity DISORDER जिसमें की ऐसे बच्चो को ध्यान लगाने मे या focus करने मे दिक्कत आती है ओर ये बच्चे बहुत ज्यादा hyperactive होते है जिसको हम adhd कहते है जिस बच्चे को ADHD होता है उस बच्चे मे ये लक्षण पाए जाते है जैसे टिक कर न बैठना, ज्यादा गुस्सा करना, गुस्सा आने पर खुद को ही काटना, बाल नोचने, या बच्चा school जाता है तो दुसरो बच्चो को भी नुकसान पहुंचाना, understanding level कम होता है, अपनी ही दुनिया मे गुम रहना, ध्यान भटक जाना।
Three Types of (ADHD) -:
(1) Inattentive-: इसमें क्या होता है बच्चा ध्यान नही लगा पायेगा जैसे की बच्चा school गया और अपना lunch box या कोई stationery material school मे भूल कर आ जाता है और जब parents पूछते है बच्चे से तो बच्चे को कुछ ध्यान ही नही रहता या parents कोई command देते है बच्चे को बच्चा उस command को follow krega पर उस command को पुरा नही कर पायेगा इसी को inattentive कहते है
(2) Hyperactivity and Impulsivity-: 1.Hyperactivity मे बच्चा बहुत ज्यादा hyper होगा बच्चे की जिद न पूरी करने पर बच्चा रोने लगता है , खुद को मारता है , दुसरो को मारना, दूसरे बच्चो को नुकसान पहुचाना , टिक कर नही बैठना, चीजे उठाकर फेंकना इन्ही लक्षणों को देख कर हम कह सकते है की बच्चा hyperactive है
2.Impulsivity मे क्या होता है बच्चे की सोचने समझने की शकती कम होती है बच्चे को पता नही होता किस बात पर क्या react करना है
(3) Both of Combination-: इसमें बच्चे को दोनों मे problem आयेगी बच्चा inattentive भी होगा hyperactivity and impulsivity भी होगा न बच्चा focus कर पायेगा ना attention दे पायेगा और hyper भी होगा इसी को adhd कहते है
समय के साथ ADHD को diagnose करना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे की बढ़ती उमर के साथ adhd बढ़ता चला जाता है