Disadvantages of Home Therapy
Cognitive Behavioral Therapy
Occupational therapy
Speech Therapy
Distraction at home
अगर हम behaviour therapy या फ़िर speech therapy की बात करें तो घर पे behaviour therapy देना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्युकि घर पे बहुत से मेंबर्स होते हैं ऐसे में बच्चे अपने काम पर focus नहीं कर पाएगा उसमें attention और concentration को बढ़ाना therapist के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाएगा घर के मेंबर्स अगर घर में कुछ activity करते हैं तो Distraction बच्चे को भी होगी ओर साथ में therapist को भी होगी इसलिए घर पर therapy ज्यादा Effective नहीं होगी।
lack of Equipment
अगर बच्चा therapy centre में जाकर therapy लेता है तो therapy centre में हर तरह के equipment मौजूद होते हैं चाहे वो behaviour therapy के हो,occupational therapy के हो या फिर speech therapy के हो therapy centre में अलग- अलग rooms बने होते हैं वैसा माहौल घर पे create करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है therapist इतने सारे equipment साथ में केरी नहीं कर सकता है क्युकि equipment बच्चे के लिए rainforcement का काम करते हैं इसलिए हम parents को भी यही suggest करते हैं की वो बच्चे को therapy centre में डाल कर ही therapy दिलवाए क्युकि उसी के द्वारा बच्चे में रिजल्ट आएगा
Not very Effective
होम therapy ज्यादा Effective नहीं होती है क्युकि उसमें बच्चे अपने कम्फर्ट Zone से बाहर ही नहीं निकल पाता है बच्चा बाहर जाकर चीज़ों को generalize ही नहीं कर पाता है बच्चा social होना बाहर जाकर या therapy centre जाकर ही सीखता है क्युकि therapy centre में और भी बहुत से बच्चे होते हैं क्युकि आगे चल कर बच्चे ने स्कूल भी जाना होता है इसलिये social होना बच्चा therapy centre में जाकर ही सीखता है ।
Repo Building
इसलिये parents आपको बच्चे की therapy centre में ही जाकर करवानी चाहिए क्युकि वहां पर multisensory approach के साथ काम किया जाता है centre से ही बच्चा सीखना शुरू करता है therapy centre में बच्चे की बहुत सी स्किल्स को improve किया जाता है सबसे पहले बच्चा के behaviors पे काम किया जाता है उसमें Attention,Concentration,sitting को improve किया जाता है बच्चे की reasoning और thinking स्किल्स को बढ़ाया जाता है। इसलिये parents आपको बच्चे की therapy centre में ही करवानी चाहिए वहीं पे ही आपको बेहतर results मिलते हैं।
Best Autism Centre Near Me